Action will be taken against the culprits of Smart City, corrupt officers will not be spared, work culture will be brought in the corporation: Vaneet Dhir
बिल्डिंग ब्रांच, हाउस एंड प्रापर्टी टैक्स, तहबाजारी ब्रांच और एडवटराइजमेंट ब्रांच समेत सभी ब्रांचों की रिकवरी तेज की जाएगी
स्मार्ट सिटी की फाइलें फिर खुलेंगी, जांच होगी
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः जालंधर के नवनियुक्त मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने कहा है कि नगर निगम (Municipal Corporation) में आय के स्रोत को बढ़ाएंगे। उन्होंने साफ कहा है कि बिल्डिंग ब्रांच, हाउस एंड प्रापर्टी टैक्स, तहबाजारी ब्रांच और एडवटराइजमेंट ब्रांच समेत सभी ब्रांचों की रिकवरी तेज की जाएगी।
इसके लिए निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) समेत सभी विभागों के मुखिया और अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।
नगर निगम मुख्यालय में बातचीत करते हुए मेयर वनीत धीर ने कहा है कि मैं या मेरा साथी कोई भी गलत काम करने के लिए अफसरों पर दबाव बनाता है, तो उसे बिल्कुल न किया जाए। अफसरों को साफ हिदायत दी है कि गलत काम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।
स्मार्ट सिटी की फाइलें फिर खुलेंगी, जांच होगी
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी (Smart City Jalandhar) में हुए करप्शन की जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे। जिससे विजीलैंस द्वारा की जा रही जांच की फाइलें फिर से खुले और 1000 करोड़ में हेराफेरी करने वाले लोग सलाखों के पीछे जाएं।
उन्होंने कहा कि शहर की सूरत बदलने के लिए मंगलवार से अलग अलग विभागों के मुखिया के साथ मीटिंग की जाएगी। पहले विभागों की कमी दूर करेंगे, उसके बाद ग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा। नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए पूरा काम किया जाएगा।
पब्लिक भी करे सहयोग
मेयर ने कहा कि जनता को भी इसमें सहयोग करना होगा। जनता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी टैक्स जमा कराए। जिससे नगर निगम उनके लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता के लिए सुविधाएं मुहैया करवाना है।
तरसेम लखोत्रा का गिला शिकवा दूर करेंगे
मेयर वनीत धीर ने कहा कि पार्षद तरसेम लखोत्रा के साथ जो गिला शिकवा है, उसे दूर कर लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री पार्षद लखोत्रा के सभी गिला शिकवा दूर कर देंगे। इसके अलावा कोई नाराज नहीं है। हालांकि राजनीति में चुनौती हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाराज भी है तो उनके घर सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के साथ मैं जाऊंगा, उनसे बात करूंगा, उनकी सभी नाराजगी दूर कर लिया जाएगा।
शहर में स्ट्रीट डाग की समस्या को दूर करने के लिए एक्सपर्ट और पशु प्रेमियों के साथ मीटिंग करेंगे
शहर में स्ट्रीट डाग की समस्या को दूर करने के लिए एक्सपर्ट और पशु प्रेमियों के साथ मीटिंग करेंगे। जिससे इनका कोई बेहतर हल निकाला जा सके। शहर की सीवरेज व्यवस्था को दूर करने के लिए मैन पावर बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में वर्क कल्चर पैदा किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानी न हो।
निगम की आय बढ़ाने के लिए मीटिंग
नगर निगम में आय के साधन और मैनपावर की कमी है, उसे दूर करने के लिए निगम अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। यूनियन की जायज मांगों को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेंगे। जिससे शहर को बेहतर और खूबसूरत बनाया जा सके। उन्होंने कहा है कि फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मेयर वनीत धीर ने कहा है कि सरफेस वाटर के लिए खोदी गई सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा। इसे लेकर जांच करवाई जाएगी। जिससे हर स्तर की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी अफसर या नेता इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह मौजूद थे।