PSPCL order to power cut in ludhiana, Latest power cut news
न्यूज डेस्क, लुधियाना: लुधियाना शहर के कुछ इलाकों में लंबा बिजली कट लगने की सूचना है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में बिजली की तारों एवं फीडर की जरूरी मरम्मत के कारण 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 11 के.वी दाना मंडी फीडर, 11 के.वी नेहरू विहार, 11 के.वी सब्जी मंडी फीडर और 11 के.वी चांद सिनेमा फीडर पर बिजली की सप्लाई एहतियात के तौर पर बंद रखी जाएगी, जिसके कारण उक्त सभी फीडरों से संबंधित इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। PSPCL अधिकारियों द्वारा खेद व्यक्त करते हुए इलाका निवासियों को सहयोग देने की अपील की गई है।