` पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू

पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू

Businessman shot dead in Punjab, police reached the spot, investigation started share via Whatsapp

Businessman shot dead in Punjab, police reached the spot, investigation started

 


इंडिया न्यूज सेंटर,तरनतारनः पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है, तरन तारन (Tarn Taran) जिले में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मारा गया व्यक्ति पेशे से आढ़ती था। आज सुबह जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तो बाइक सवार आरोपियों ने उसे गोलियां मार दी। गोली लगने से राम गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं

घटना के वक्त दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों बाइक सवारों ने आते ही बिना किसी डर के गोलीबारी शुरू कर दी। आरोपी ने पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं। एक गोली राम गोपाल के कंधे में लगी और बाकी शरीर के अन्य हिस्से पर। मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार चीनू ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में गुरु नानक देव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजयराज सिंह, डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, डीएसपी पट्टी गुरकृपाल सिंह और हरिके पत्तन प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पुलिस रंजिश और फिरौती एंगल पर जांच कर रही है।

Businessman shot dead in Punjab, police reached the spot, investigation started

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post