`
Jalandhar: 14 साल की लड़की से 12 साल के लड़के ने किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा....

Jalandhar: 14 साल की लड़की से 12 साल के लड़के ने किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा....

Jalandhar 12-year-old boy raped 14-year-old girl, revealed when she became pregnant share via Whatsapp

 

Jalandhar: 12-year-old boy raped 14-year-old girl, revealed when she became pregnant

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां 12 साल के लड़के ने घर में अकेली 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाए। पूरा मामला तब सामने आया जब लड़की 7 महीने की गर्भवती हो गई। 

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में लड़की की मेडिकल जांच भी करवाई है। पुलिस को दिए बयानों में पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनके साथ वह किराए के क्वार्टर में रहती है। कुछ दिन पहले उसके पति की मौत हो गई थी। वह मजदूरी करके किसी तरह पूरे परिवार का खर्च चलाती है। 

मई 2024 में जब उसके पति की मौत हो गई तो वह बिहार में अपने गांव चली गई। उसे अपने पति की मौत का मुआवजा राशि लेनी थी। इस दौरान पीड़ित महिला के बच्चे यहीं रह रहे थे। उस दौरान एक दिन उसकी 14 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। भोगपुर में रहने वाले एक किसान का नाबालिग बेटा आया और उसने पीड़िता की बेटी के साथ अपने क्वार्टर में संबंध बनाए। रेप के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। आरोपी की धमकियों से पीड़ित लड़की डर गई। जिसके चलते उसने परिवार को कुछ नहीं बताया। 

रविवार को जब पीड़िता अपनी बेटी को लेकर गांव गई तो उसके पेट में दर्द होने लगा। जब चेकअप कराया गया तो पता चला कि बेटी सात महीने की गर्भवती है। जिसके बाद पीड़िता ने पंजाब लौट कर शिकायत भोगपुर की पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब इस बारे में आरोपी के परिवार वालों से बातचीत की गई तो आरोपी के परिवार ने कहा कि हम पैसे देते हैं, आप बिहार जाकर नाबालिग पीड़िता की शादी करवा दो। पीड़ित परिवार ने जब मामले की शिकायत पुलिस को दी तो उन्होंने आरोपी के परिवार से जान का खतरा है।

Jalandhar 12-year-old boy raped 14-year-old girl, revealed when she became pregnant

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post