10,000 each will be deducted from the salary of this category of employees! Strict orders issued
न्यूज डेस्क, जालंधर: पंजाब में अवैध कॉलोनी के रजिस्टर्ड हो रहे वसीको को रोकने के लिए की शिकायत का कोई जवाब न मिलने पर RTI के तहत मांगी जानकारी उपलब्ध न करवाने पर चीफ इन्फॉर्मेशन कमीशन ने सब-रजिस्ट्रार पूर्वी और साहनेवाल को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगते हुए उक्त रकम उनकी तनख्वाह से काटने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में जसबीर सिंह ने बताया कि साहनेवाल एयरपोर्ट रोड के निकट कई एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी के धड़ाधड़ रजिस्टर्ड हो रहे वसीको पर रोक लगाने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर जब कई माह तक कोई करवाई नहीं हुई तो उन्होंने अपनी शिकायत संबंधी आर.टी.आई. डाली थी।
इसमें बार-बार कमीशन द्वारा बुलाए जाने के बावजूद न तो सब-रजिस्ट्रार पूर्वी परमपाल सिंह और नहीं तहसीलदार मनवीर कौर कमीशन में जवाब देने के लिए पहुंचे। कमीशन ने इस संबंधी डी.सी. लुधियाना जतिंदर जोरवाल को सूचित कर दिया है।