`
कल जालंधर बंद का हुआ ऐलान, सोच-समझ कर निकले घर से बाहर..

कल जालंधर बंद का हुआ ऐलान, सोच-समझ कर निकले घर से बाहर..

Jalandhar bandh announced tomorrow, go out of the house after thinking carefully. share via Whatsapp

Jalandhar bandh announced tomorrow, go out of the house after thinking carefully.

न्यूज डेस्क, जालंधर: जालंधर में 28 जनवरी को बंद करने की कॉल दी गई है जिसकी जानकारी सतगुरु उपदेश टाइगर फोर्स संगठन के अध्यक्ष अरुण संदल, अनिल हंस, सोमा गिल द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि कल सुबह 9 से 5 बजे तक जालंधर मुकम्मल बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर में स्थित मेन डॉ. अम्बेडकर चौक बना हुआ है वहां पर भी 25 जनवरी को कुछ लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की थी जिसे पुलिस वालों ने खदेड़ दिया था। उन्होंने कहा कि जहां भी बेअदबी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि अमृतसर में कल गणतंत्र दिवस पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ बेअदबी की गई है उसे लेकर संगठनों और समुदाय में रोष है। 

उन्होंने दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधा बहाल रहेगी। वहीं जालंधर कल मुकम्मल तौर पर बंद है। प्रशासन से भी बातचीत हुई है लेकिन प्रशासन ने कोई आश्वासन नहीं दिया जिसके चलते जत्थेबंदियों ने बंद की कॉल का फैसला लिया है। अध्यक्ष संदल ने कहा कि अगर प्रशासन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं करता तो 28 जनवरी को सिर्फ जालंधर बंद है। फिर कुछ दिनों में पूरा पंजाब बंद होगा। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व भाइचारे में माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। बाबा साहेब ने हमारे लिए ही नहीं समूचे भारत के लिए काम किया है, सभी को बराबर के अधिकार दिलवाए हैं। अगर उनकी बेअदबी हुई तो माने कि पूरे भारत की बेअदबी है। 

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को रोष मार्च निकाला गया था। सरेआम डॉ. अम्बेडकर चौक में खड़े होकर उनके बारे गलत टिप्पणी की गई थी, संविधान की प्रतिमा को लेकर कांटे मारे गए थे। उन पर सीधा देशद्रोह का पर्चा बनता है। इस कारण ही उन्होंने जालंधर बंद की कॉल दी है। उन्होंने प्रशासन को मेमोरेंडम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जालंधर बंद कॉल के बाद कोई परिणाम नहीं निकलता तो बड़ा संघर्ष किया जाएगा।

Jalandhar bandh announced tomorrow, go out of the house after thinking carefully.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post