`
AAP नेताओं ने तोड़-फोड़ की गई डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, फूल चढ़ाए

AAP नेताओं ने तोड़-फोड़ की गई डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, फूल चढ़ाए

AAP leaders garlanded and offered flowers to the vandalised statue of Dr Ambedkar share via Whatsapp

AAP leaders garlanded and offered flowers to the vandalised statue of Dr Ambedkar

*'आप' पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप धालीवाल के साथ पहुंचे हेरिटेज स्ट्रीट*

*यह राज्य के आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश है, आम आदमी पार्टी इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा करती है - अमन अरोड़ा*

*दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा - हरपाल सिंह चीमा* 

*पंजाब गुरुओं- पीरों की धरती है, यहां नफरत के बीज नहीं उग सकते - चीमा* 

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तोड़फोड़ की गई मूर्ति पर आप नेताओं ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल चढ़ाए। 'आप' नेताओं ने इस घटना पर खेद प्रकट किया और कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा अपने साथी कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, हरभजन सिंह ईटीओ और कुलदीप धालीवाल एवं आप नेता डॉ सनी आहलूवालिया साथ हेरिटेज स्ट्रीट बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर पहुंचे और घटना का जाएजा लिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह राज्य के आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश है। आम आदमी पार्टी इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा करती है।यह बिल्कुल निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के लिखे हुए संविधान का पूरी दुनिया सम्मान करती है। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी को भी आपसी भाईचारे को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सभी दोषियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं- और पीरों की धरती है। यहां नफरत के बीज नहीं उग सकते। जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, वह असफल होगा।

चीमा ने कहा कि जिन लोगों ने भी पंजाब में नफरत फैलाने की कोशिश की है, पंजाब ने उसको हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी चार दिन का रिमांड मिला है। उसपर एफआईआर भी दर्ज हो गया है। पुलिस जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसे मिसाली सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा सके।

AAP leaders garlanded and offered flowers to the vandalised statue of Dr Ambedkar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post