Fire out in IBM office in surya enclave jalandhar city
न्यूज डेस्क, जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर स्थित रॉयल एनक्लेव में IBM दफ्तर में आग लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर से शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दफ्तर का एक कमरा जलकर खाक को गया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आग सुबह 6 बजे के करीब लगी थी, आग में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच का आग पर काबू पा लिया था
नोट: किसी भी तरह की खबर की जानकारी देने के लिए संपर्क करे 9888396939