` Good News: पंजाब के इन परिवारों को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए..! जल्द करे आवेदन..

Good News: पंजाब के इन परिवारों को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए..! जल्द करे आवेदन..

Good News These families of Punjab will get Rs 2.50 lakh..! Apply soon share via Whatsapp

Good News: These families of Punjab will get Rs 2.50 lakh..! Apply soon

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब के कच्चे मकान वाले परिवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, माछीवाड़ा नगर कौंसिल के अध्यक्ष मोहित कुंद्रा और पार्षद अशोक सूद ने कहा कि शहर के गरीब और जरूरतमंद परिवारों जिनके मकान कच्चे हैं, उन्हें अपने मकान पक्के करवाने के लिए 2.50 लाख रुपए की ग्रांट दी जाएगी। 

उक्त नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत शहर की सीमा में रहने वाले सभी गरीब परिवार जिनके मकान मिट्टी के बने हैं, वे नगर परिषद में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाएं तथा योजना का लाभ उठाएं। अध्यक्ष कुंद्रा ने कहा कि जिन लोगों ने 2024 में अपनी फाइलें जमा करवाई थीं, उन्हें सरकार ने खारिज कर दिया है और अब नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

अध्यक्ष कुंद्रा ने कहा कि इस योजना के तहत केवल वे गरीब परिवार ही आते हैं जिनके घर मिट्टी के बने हैं तथा उक्त व्यक्ति को अपने दस्तावेज पेश करने होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिनके मकान पक्के हैं, वे भी अनुदान प्राप्त करने के लिए ऐसे दस्तावेज पेश करते हैं जो योजनाओं के नियमों के अंतर्गत नहीं आते, इसलिए ऐसे लोग अपना आवेदन बिल्कुल भी पेश न करें। सरकार इस योजना के तहत केवल पात्र कच्चे मकान वाले गरीब लोगों को ही अनुदान जारी करेगी।

Good News These families of Punjab will get Rs 2.50 lakh..! Apply soon

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post