` गड़बड़ी: दुबई में भारतीय बॉक्सिंग टीम के विमान की आपात लैंडिंग.....
Latest News


गड़बड़ी: दुबई में भारतीय बॉक्सिंग टीम के विमान की आपात लैंडिंग.....

Emergency landing of Indian Boxing team's aircraft in Dubai share via Whatsapp

Emergency landing of Indian Boxing team's aircraft in Dubai

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई हवाई अड्डे पर भारतीय बॉक्सिंग टीम के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में मैरी कॉम सहित कई मुक्केबाज मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ईंधन की कमी के कारण ऐसा किया गया। इस दौरान एक गड़बड़ी भी सामने आई, जिसके कारण विमान को आधे घंटे की देरी के बाद लैंडिंग की अनुमति मिली।

दरअसल, स्पाइसजेट का यह विमान भारतीय बॉक्सिंग टीम को दिल्ली से दुबई ले जा रहा था। इसी बीच में ईंधन की कमी हो गई, जिसके कारण विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग में संशय को लेकर विमान को निर्धारित समय से अधिक हवा में रहना पड़ा। वहीं, स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि टीम सही सलामत दुबई पहुंच गई है। सभी यात्रियों के पास उचित कागजात थे।

टीम के करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'इस दौरे की स्वीकृति के पत्र को लेकर कुछ भ्रम था, जिसे अंतत: यूएई में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया। विमान को कुछ अधिक समय हवा में रहना पड़ा लेकिन अब मुक्केबाज अपने होटल पहुंच गए हैं।'

विमान की लैंडिंग में क्यों हुआ विलंब?

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने बयान जारी करके यूएई में भारतीय राजदूत को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद दिया लेकिन यह नहीं बताया कि विमान की लैंडिंग में विलंब क्यों हुआ। बयान के अनुसार, 'भारतीय दल दुबई में उतरने के बाद होटल पहुंच गया है। दो दौर के आरटी-पीसीआर परीक्षण हुए है- एक हवाई अड्डे पर और दूसरा होटल में। सभी जरूरी स्वीकृति के साथ भारतीय टीम स्पाइसजेट के विमान से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में पहुंची थी।'

बयान में कहा गया, 'भारतीय मुक्केबाजी महासंघ भारतीय दूतावास और राजदूत पवन कपूर का आभारी है जिनकी मदद से दल का 2021 एएसबीसी एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेना सुनिश्चित हुआ। हम एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ और यूएई सरकार के भी आभारी हैं।'

बता दें कि एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंची है। इस टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे दुबई में स्थानांतरित किया गया। पुरुष और महिला मुक्केबाजों की यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी।

विनोद तंवर कोरोना पॉजिटिव, एशियाई चैंपियनशिप से हटे

दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनोद तंवर (49 किग्रा) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुबई में एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम से हटा लिया गया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने पीटीआई को बताया, 'विनोद तंवर का नाम टीम से हटा दिया गया था क्योंकि वह कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया।'

महसंघ ने बताया, 'तंवर अपने घर में थे और टीम के बाकी सदस्यों के संपर्क में नहीं थे जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में थे। टीम प्रबंधन ने किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को नहीं ले जाने का फैसला किया और भारत 2021 एएसबीसी एशियाई चैंपियनिशप के 49 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश नहीं करेगा।'

पिछले महीने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने पर तंवर ब्रेक के दौरान अपने घर गए थे। इस हफ्ते पटियाला में पृथकवास के दौरान परीक्षण में 23 साल के तंवर कोविड पॉजिटिव पाए गए जिसके कारण उन्होंने पहली बार इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका गंवा दिया।

भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:

पुरुष: अमित पंघाल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक)।

महिला: मोनिका (48 किग्रा), एमसी मेरकोम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जास्मिन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा से अधिक)।

 

Emergency landing of Indian Boxing team's aircraft in Dubai

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी