` जब प्लास्टिक नहीं थी, तब बेहतर था जीवन: विजेंद्र गुप्ता
Latest News


जब प्लास्टिक नहीं थी, तब बेहतर था जीवन: विजेंद्र गुप्ता

Life was better when there was no plastic share via Whatsapp

Life was better when there was no plastic

-गांधी जयंती पर रोहिणी में प्लास्टिक बैन व फिट इंडिया पर कार्यक्रम का आयोजन

-आरजी मित्तल फैमिली चैरिटबल ट्रस्ट व बोर्न फ़ॉर नेशन ने संयुक्त रूप से किया आयोजन

-रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता रहे मुख्य अतिथि, मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल रहीं विशिष्ट अतिथि

वरुण आर्य,रोहिणीः
'जब प्लास्टिक नहीं थी, तब हम सभी अधिक बेहतर जीवन बिता रहे थे। प्लास्टिक के प्रयोग से लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इनसे बचने के लिए हमें तत्काल प्रभाव से प्लास्टिक को बंद करना चाहिए।' रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रोहिणी सेक्टर 15 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक बैन और फिट इंडिया विषय पर आरजी मित्तल फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट व बोर्न फ़ॉर नेशन संस्था ने संयुक्त रूप से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ सह आयोजक व पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील मित्तल भी मौजूद थे। वहीं मिस इंडिया दिल्ली 2019 मानसी सहगल विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोज बाला ने की। इस अवसर पर मानसी सहगल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खाना, अच्छा गाना, अच्छा पहनना और अच्छे से रहना बहुत जरूरी है। हम युवाओं को इस संदेश को देश और समाज मे आगे ले जाना होगा तथा लोगों को फिट रहना सिखाना होगा। इसके लिए प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा एवं संपूर्णा एनजीओ की सदस्य स्मिता कौशिक, जितेंद्र शर्मा, मिलन जायसवाल, संजय पवार और राकेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Life was better when there was no plastic

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया