` डिजिटल फार्मेट में जारी होंगी डिग्रियां
Latest News


डिजिटल फार्मेट में जारी होंगी डिग्रियां

carrier share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अब समय आ गया है कि अकादमिक डिग्रियों, अवार्डों और प्रमाणपत्रों का प्रमाणीकरण भी डिजिटल स्तर पर किया जाए। साथ ही संस्थानों को एनएडी प्रौद्योगिकी को अपनाकर उसे वास्तविकता में बदलना चाहिए। यह कहना है मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का। जावड़ेकर ने साल 2०17 तक अकादमिक डिग्रियों, प्रमाणपत्रों, अवार्ड का प्रमाणीकरण कर डिजिटल प्रारूप में जारी करने की प्रतिबद्धता जताई। जावड़ेकर के मुताबिक राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार (एनएडी) की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय प्रतिभूतियों को डी-मैट की प्रक्रिया बहुत पहले से शुरू हो चुकी है और इस तरह निवेशकों की वित्तीय स्थिति सुरक्षित हुई है। मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के कारण जीवन में तेजी से परिवर्तन हो रहा है और इस पहल से पारदर्शिता में वृद्धि होगी।
carrier

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया