` दिल्ली लॉकडाउन: इस हफ्ते दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद...

दिल्ली लॉकडाउन: इस हफ्ते दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद...

Delhi CM Arvind Kejriwal, Metro, malls and markets will in next phase share via Whatsapp

Delhi CM Arvind Kejriwal, Metro, malls and markets will in next phase

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हफ्ते दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। 

केजरीवाल के मुख्य एलान......

1. अब 400 के करीब केस आ रहे हैं और 0.5 प्रतिशत ही संक्रमण दर बची है।

2. आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायतें दी जा रही हैं।

3. सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी। सुबह 10 बजे से शाम 8.00 बजे तक दुकानें अपने नंबरों के हिसाब से खुलेंगी।

4. दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी।

5. दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अफसर 100 प्रतिशत और उसके नीचे वाले 50 प्रतिशत ही काम करेंगे।

6. निजी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे।

7. स्टैंड अलोन शॉप और इसेंशियल सर्विस की दुकानें रोजाना खुलेंगी।

8. आने वाले हफ्तों में यदि स्थिति काबू में रही तो और रियायत दी जाएगी

हमारी जिम्मेदारी है कि हम थर्ड वेव की पूरी तैयारी करें।

 

 

 

Delhi CM Arvind Kejriwal, Metro, malls and markets will in next phase

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post