इंडिया न्यूज सेंटर,पंचकुलाः पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरे के पूर्व सदस्य रंजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम के खिलाफ आज की सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। वहीं जज ने दोनों केसों की अलग अलग सुनवाई को निर्देश दिए हैं। पत्रकार छत्रपति मर्डर केस की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी। रणजीत सिंह मर्डर केस की सुनवाई 18 सितंबर को होगी। साध्वी यौन शोषण मामले में 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। बता दें कि, डेरे के अंदर साध्वियों के साथ दुराचार से संबंधित मामले में गुमनाम चिट्ठी मिलने के बाद मामले में लेख प्रकाशित होने के बाद अक्तूबर 2002 में ही पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की भी हत्या कर दी गई थी।
डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह हत्या मामला
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या करवाने का आरोप है। इस मामले में रणजीत सिंह के पिता जोगेंद्र सिंह मामले की पैरवी की और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। बाद में सीबीआई ने डेरा प्रमुख के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामला पिछले 12 साल से अदालत में विचाराधीन है।