` प्रद्युम्न के परिवार से मिलने पहुंचे सीएम खट्टर,मामले की सीबीआई जांच का एेलान

प्रद्युम्न के परिवार से मिलने पहुंचे सीएम खट्टर,मामले की सीबीआई जांच का एेलान

CM Khattar to meet Pradyumna's family, CBI probe into the case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली/चंडीगढः प्रद्युम्न हत्याकांड के एक सप्ताह बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सोहना में प्रद्युम्न के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने प्रद्युम्न के माता-पिता से मुलाकात की और उनका हाल जाना। मुलाकात के दौरान सीएम खट्टर भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। सीएम ने मुलाकात के बाद इस केस की CBI जांच का ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि सीबीआई प्रमुख अब इस केस की जांच करेंगे। प्रद्युम्न के माता-पिता की मांग पर सीएम ने इस जांच का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने कहा कि रेयान स्कूल को हरियाणा सरकार अगले तीन महीनों के लिए अपने कब्जे में लेगी और इस केस में बारीकी से जांच की जाएगी जिससे प्रद्युम्न और उसके माता पिता को इंसाफ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को रेयान स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के ही एक कंडक्टर को हिरासत में लिया था और फिलहाल कंडक्टर पुलिस हिरासत में है। लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में थी और लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी और आज प्रद्युम्न के माता पिता से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने आखिरकार सीबीआई जांच का औपचारिक घोषणा कर दी है।

CM Khattar to meet Pradyumna's family, CBI probe into the case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post