` सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन का शत प्रतिशत रहा दसवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम
Latest News


सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन का शत प्रतिशत रहा दसवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम

Sarvhitkari Keshav Vidya Niketan's 100% result of class X students share via Whatsapp

Sarvhitkari Keshav Vidya Niketan's 100% result of class X students

 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर सी.बी.एस.ई में दसवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्र इश्मीत ने 95 फीसदी एशलीन ने 94 फीसदी कशिश ने 88 फीसदी  चेतना ने 86 फीसदी  शिवम कुमार चौधरी ने 85 फीसदी  एवं भव्य मधोक ने 82 फीसदी  अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परिणाम 100 फीसदी  रहा। 

इस इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस  ने  एवं संजीव सांगर  ने छात्रों के शानदार परिणाम के लिए उन्हें  उनके अभिभावकों को एवं आचार्य को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के मैनेजर संजीव सांगर ने कहा कि इस सफलता का श्रेय आचार्या एवं मैनेजिंग कमेटी को जाता है। 

जिनके सहयोग से विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र में सफलता को हासिल किया। उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री  विजय नड्डा, सर्वहितकारी शिक्षा समिति के संगठन मंत्री राजिंद्र कुमार, उत्तर क्षेत्र के उप प्रधान प्रवीण सैनी (I.A.S), असिस्टेंट मैनेजर  मनीष, विद्या भारती के महामंत्री डॉ नवदीप शेखर,  विजय ठाकुर, रविंद्र एवं देशराज ने आए हुए सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और यही कामना की कि आने वाले समय में विद्यार्थी खूब कड़ी मेहनत से अपने जीवन की हर सफलता की सीढ़ी को आसानी से प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Sarvhitkari Keshav Vidya Niketan's 100% result of class X students

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया