Sarvhitkari Keshav Vidya Niketan's 100% result of class X students
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन जालंधर सी.बी.एस.ई में दसवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्र इश्मीत ने 95 फीसदी एशलीन ने 94 फीसदी कशिश ने 88 फीसदी चेतना ने 86 फीसदी शिवम कुमार चौधरी ने 85 फीसदी एवं भव्य मधोक ने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परिणाम 100 फीसदी रहा।
इस इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस ने एवं संजीव सांगर ने छात्रों के शानदार परिणाम के लिए उन्हें उनके अभिभावकों को एवं आचार्य को हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के मैनेजर संजीव सांगर ने कहा कि इस सफलता का श्रेय आचार्या एवं मैनेजिंग कमेटी को जाता है।
जिनके सहयोग से विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र में सफलता को हासिल किया। उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा, सर्वहितकारी शिक्षा समिति के संगठन मंत्री राजिंद्र कुमार, उत्तर क्षेत्र के उप प्रधान प्रवीण सैनी (I.A.S), असिस्टेंट मैनेजर मनीष, विद्या भारती के महामंत्री डॉ नवदीप शेखर, विजय ठाकुर, रविंद्र एवं देशराज ने आए हुए सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और यही कामना की कि आने वाले समय में विद्यार्थी खूब कड़ी मेहनत से अपने जीवन की हर सफलता की सीढ़ी को आसानी से प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।