` इनोसेंट हार्ट्स में 'इनक्रेडिबल इंडिया' थीम के अंतर्गत फ़न फेयर 'द गिगल्स एंड गेम्स' हर्षोल्लास से संपन्न

इनोसेंट हार्ट्स में 'इनक्रेडिबल इंडिया' थीम के अंतर्गत फ़न फेयर 'द गिगल्स एंड गेम्स' हर्षोल्लास से संपन्न

Fun Fair ,'The Giggles and Games' under the theme 'Incredible India' at Innocent Hearts concluded with great enthusiasm share via Whatsapp

Fun Fair ,'The Giggles and Games' under the theme 'Incredible India' at Innocent Hearts concluded with great enthusiasm


 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरःइनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन तथा लोहारां में आयोजित फ़न फेयर में 'इनक्रेडिबल इंडिया' थीम पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली। ग्रीन मॉडल टाऊन में मुख्यातिथि डॉ. चंदर बौरी (एम डी मेडिकल सर्विसेज, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) तथा डॉ. रोहन बौरी (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) थे। जबकि गेस्ट ऑफ़ ऑनर की भूमिका श्रीमती व वरिंदर पाल (प्रसिद्ध समाज सेवी) ने निभाई। 

लोहारां में श्रीमती शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल्स) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। ग्रीन मॉडल टाऊन में मुख्यातिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल तथा लोहारां में कुमारी शालू सहगल तथा मैनेजमेंट के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की सीएसआर डॉ. पलक गुप्ता बौरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथियों ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया। तत्पश्चात 'या कुनदेन्दु तुषार हार धवला' श्लोक व नृत्य के साथ माँ सरस्वती की वंदना की गई। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा 'कंधो से मिलते हैं कंधे, कदमों से कदम मिलते हैं' गीत व नृत्य के माध्यम से आगे बढ़ता हुआ भारत' दिखाया गया कि फ़ौजी किस तरह देश के लिए काम कर रहे हैं ? मंगलयान और चंद्रयान की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग व लैंडिंग पर गर्व का अनुभव करते हुए  विद्यार्थियों द्वारा 'शाबाशियाँ' गीत प्रस्तुत किया गया। 'पपेट शो' का बच्चों ने बहुत लुत्फ़ उठाया। किड्स ज़ोन,फूड कॉर्नर तथा गेम ज़ोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सभी ने फूड ज़ोन का भरपूर आनंद लिया। किड्स ज़ोन में छोटे बच्चों ने राइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम ज़ोन में बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने हर प्रकार की गेम का आनंद उठाया। विभिन्न खेलों के साथ-साथ व्यंजनों और बेकरी आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए। निर्णायक गणों की भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। 

मुख्यातिथि तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त फैंसी ड्रेस, सोलो डांस प्रतियोगिता, रैंप वॉक, कलरिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं,जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 के अनुरूप पूरा कार्यक्रम - मंच संचालन, विभिन्न प्रतियोगिताएँ गेम्स ज़ोन आदि  सारा कार्यभार विद्यार्थियों के द्वारा ही संभाला गया।

Fun Fair ,'The Giggles and Games' under the theme 'Incredible India' at Innocent Hearts concluded with great enthusiasm

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post