` इनोसेंट हाट्र्स के छात्रों का शूटिंग व बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

इनोसेंट हाट्र्स के छात्रों का शूटिंग व बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Excellent performance by the students of Innocent Hearts in shooting and badminton competition share via Whatsapp

Excellent performance by the students of Innocent Hearts in shooting and badminton competition

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः  इनोसेंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां के छात्रों ने शूटिंग प्रतियोगिता तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की है। 28 व 29 जून को पीएपीशूटिंग रेंज में जालंधर डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हाट्र्स स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा ने मैच नंबर 52 व 58 सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गतदो गोल्ड मेडल जीतकर तथा 11वीं कक्षा नॉन मेडिकल की भव्या कपूर ने मैच नंबर 54 व 58  सब यूथ कैटेगिरी में दो ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

दोनों छात्राओं ने मोहाली में होने वाले पंजाब राज्य-स्तरीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव संदल (लोहारां) ने सब यूथ कैटेगिरी के अंतर्गत खेलकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। इनोसेंट हाट्र्स के छात्र दिव्यम सचदेवा ने 24-27 जून से डकोली (जीरकपुर) में आयोजित डकोली ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट् में 4 वॉयज सिंगल (बीएस)-15 और 4 वॉयज डबल (बीडी)-15 कैटेगिरी में दो गोल्ड मेडल तथा4 वॉयज सिंगल (बीएस)-19 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्यों तथा ग्रीन मॉडल टाउन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ,लोहारां स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें  अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Excellent performance by the students of Innocent Hearts in shooting and badminton competition

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post