` कमलेश तिवारी हत्याकांडः इंसाफ की आस लेकर सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार
Latest News


कमलेश तिवारी हत्याकांडः इंसाफ की आस लेकर सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार

Kamlesh Tiwari massacre: family meets CM Yogi with his demands share via Whatsapp

Kamlesh Tiwari massacre: family meets CM Yogi with his demands

इंडिया न्यूज़ सेंटर,लखनऊः  हिंदूू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार 18 अक्तूबर को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद रविवार 20 अक्तूबर को पीडित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है। कमलेश तिवारी के परिवार ने 11 मांगों का एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है। कमलेश तिवारी का परिवार लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है। खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने  के साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। कुल 11  प्रमुख मांग को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है। मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को भी तलब किया। उनके साथ एसआइटी प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने  कमलेश तिवारी के परिवार के सामने ही ओपी सिंह से हत्या की जांच की प्रगति का ब्यौरा भी लिया और हत्यारों को जल्दी  ही पकड़ने का निर्देश भी दिया।

Kamlesh Tiwari massacre: family meets CM Yogi with his demands

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया