` यूपी : लखनऊ में कार लूटने के लिए शिक्षक को मारी गोली
Latest News


यूपी : लखनऊ में कार लूटने के लिए शिक्षक को मारी गोली

UP: Teacher shot for robbing car in Lucknow share via Whatsapp

UP: Teacher shot for robbing car in Lucknow


इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः लखनऊ के विभूतिखंड थाने के पास रविवार रात सीएनजी पंप से गैस भरवा कर लौट रहे प्राइमरी स्कूल के शिक्षक संतोष कनौजिया को बदमाशों ने गोली मार दी। वह तिराहे के पास कार खड़ी करके किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस बीच पता पूछने के बहाने पास आए बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर उन्हें गोली मारी दी। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों का मकसद कार लूटना था। फायरिंग की आवाज सुनकर राहगीर जुटने लगे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक गोली संतो। के बाएं हाथ में कुहनी के नीचे लगी है। कार में बीयर की कई केन और चप्पलें मिली हैं। जांच की जा रही है।मटियारी स्थित योशदा नगर निवारी संतोष सीतापुर के रामपुर मथुरा ब्लॉक में प्राइमरी शिक्षक हैं। उनकी पत्नी नेहा मण्डलायुक्त कार्यालय में क्लर्क हैं। वह रात 9:30 बजे वैगर आर कार में सीएनजी भरवानी गए थे।

UP: Teacher shot for robbing car in Lucknow

OJSS Best website company in jalandhar
Source: miscreants shot teacher for robbing a car in Luckn

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया