` सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने लगाई हैट्रिक : नेशनल के लिए चयनित

सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने लगाई हैट्रिक : नेशनल के लिए चयनित

Students of Innocent Hearts made a Hat-Trick by selecting for National Level CBSE Regional Science Exhibition share via Whatsapp

Students of Innocent Hearts made a Hat-Trick by selecting for National Level CBSE Regional Science Exhibition

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन जालंधर के कक्षा नौवीं के छात्र भरतेश कुमार तथा अंगददीप सिंह ने सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हेल्थ गार्ड प्रोजेक्ट बनाया, जिसके लिए वे नेशनल लेवल पर चयनित हुए। 

यह स्कूल के लिए बड़े गर्व का क्षण है कि मेंटर अमित कुमार (एचओडी फिज़िक्स) के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार (हैट्रिक बनाते हुए) विद्यार्थी सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन में नेशनल लेवल पर पहुँचे हैं। इस एग्जीबिशन में चयनित प्रोजेक्ट हेल्थ गार्ड के बारे में विद्यार्थियों ने बताया कि यह एक ऐसी प्रणाली है,जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करके रोगियों के लक्षणों का विश्लेषण करती है और उन्हें प्रारंभिक निदान प्रदान करती है। यह प्रणाली डॉक्टर को रोगी की स्थिति का जल्दी मूल्यांकन करने और उपचार को प्राथमिकता देने में मदद करती है।

यह दो दिवसीय एग्जिबिशन ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, लुधियाना में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यातिथि की भूमिका स. महेश इंदर सिंह ग्रेवाल (पूर्व कैबिनेट मंत्री शिरोमणि अकाली दल) ने निभाई।

सीबीएसई द्वारा आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में पंजाब के विभिन्न जिलों के 83 स्कूलों के 124 आकर्षक मॉडल्स देखने को मिले। पहले दिन 60 मॉडल शॉर्टलिस्ट किए गए, जिसमें समापन दिवस पर 14 मॉडल्स का चयन करके सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जीबिशन के लिए भेजा गया तथा उन 14 मॉडल्स में से एक मॉडल इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन का चयनित हुआ।

 

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके मेंटर श्री अमित कुमार (एचओडी फिज़िक्स) को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Students of Innocent Hearts made a Hat-Trick by selecting for National Level CBSE Regional Science Exhibition

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post