Significant Victory for AAP in Jalandhar: Vineet Dhir Elected as New Mayor
Jalandhar's Development to Soar Under Mayor Vineet Dhir's Leadership!
Balbir Singh Bittu Dhillon Appointed Senior Deputy Mayor; Malkeet Singh as Deputy Mayor
CM Bhagwant Mann Congratulates Newly Elected Leaders, Reaffirms AAP's Commitment to Jalandhar's Progress
AAP Punjab President Aman Arora Hails Vineet Dhir's Election, Promises a New Era of Development for Jalandhar
बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लों सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह डिप्टी मेयर होंगे
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी शुभकामनाएं, कहा - जालंधर के विकास के लिए आप सरकार प्रतिबद्ध
पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी बधाई दी, कहा - जालंधर के विकास का नया अध्याय लिखेंगे वनीत धीर
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः जालंधर के वार्ड नंबर - 62 से आम आदमी पार्टी के पार्षद वनीत धीर नगर निगम के नए मेयर होंगे। वहीं बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लों सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीनों नए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जालंधर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है। शहर का विकास और आधुनिकीकरण हमारी प्राथमिकता है। जैसे ही तीनों नामों का ऐलान हुआ रेड क्रॉस भवन के बाहर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया और पार्टी की जीत का जश्न मनाया।
आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी तीनों ओहदेदारों को बधाई दी और कहा कि आम आदमी पार्टी का मेयर बनने से जालंधर के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा काम को प्राथमिकता दी है। अब जालंधर विकास की नई इबारत लिखेगा।
अमन अरोड़ा ने कहा कि जालंधर की जनता ने निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा फतवा दिया, इसलिए आज पूर्ण बहुमत के साथ जालंधर में 'आप' का मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर बन सका। उन्होंने जालंधर के लोगों का धन्यवाद किया और भरोसा दिया कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।