` विनीत धीर बहुमत से जालंधर के मेयर चुने गए

विनीत धीर बहुमत से जालंधर के मेयर चुने गए

Vineet Dhir elected Mayor of Jalandhar with majority share via Whatsapp

Vineet Dhir elected Mayor of Jalandhar with majority


बलबीर सिंह ढिल्लों सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह डिप्टी मेयर बने


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता विनीत धीर को आज रेड क्रॉस भवन, जालंधर में नवनिर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में बहुमत के साथ नगर निगम, जालंधर का मेयर चुना गया।

धीर के नाम का प्रस्ताव दो पार्षदों ने रखा, जिस पर बाकी पार्षदों ने जोरदार तालियों के साथ सहमति जताई।

इसी प्रकार, पार्षदों द्वारा नामों का प्रस्ताव करने और बहुमत से सहमति जताने के बाद बलबीर सिंह ढिल्लों को नगर निगम का सीनियर डिप्टी मेयर और पार्षद मलकीत सिंह को नगर निगम का डिप्टी मेयर चुना गया। आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरमिंदर सिंह ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई।

इससे पहले कमिश्नर जालंधर मंडल अरुण सेखडी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पद और गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर  विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, परगट सिंह, बावा हेनरी और सुखविंदर कोटली भी मौजूद थे।

Vineet Dhir elected Mayor of Jalandhar with majority

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post