`
BREAKING: जालंधर के इस पास्टर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप...

BREAKING: जालंधर के इस पास्टर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप...

Prophet Bajijder singh news, Church news, News on prophet Bajijder singh share via Whatsapp

Prophet Bajijder singh news, Church news, News on prophet Bajijder singh 

न्यूज डेस्क जालंधर: पंजाब के मशहूर पास्टर प्रॉफिट बजिंदर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने पास्टर प्रॉफिट बजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। महिला ने पास्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए अपने व परिवार की जान को खतरा बताया है।

शिकायत में कपूरथला की रहने वाली महिला ने बताया कि 2017 में उसके माता-पिता ने गांव ताजपुर में द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम में जाना शुरू किया। इस चर्च में पास्टर प्रोफिट बजिंदर सिंह मसीही सत्संग करता है। यहां पास्टर ने उसका फोन नंबर ले लिया और उसे मैसेज व फोन पर उल्टी-सीधी बातें करने लगा। 

महिला का आरोप है कि इसके बाद 2022 में पास्टर ने उसे चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। उसके अकेले होने पर वह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था। महिला का कहना है कि उसे अंदेशा है कि वह उसे व उसके परिवार को जान से मरवा देगा। उसने कहा कि अगर उसे व उसके परिवार में किसी को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए प्रोफिट बजिंदर सिंह और अवतार सिंह जिम्मेंदार होंगे। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Prophet Bajijder singh news, Church news, News on prophet Bajijder singh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post