` पावरकाम ने ठोका 11 केसों में 1.31 लाख रुपए का जुर्माना

पावरकाम ने ठोका 11 केसों में 1.31 लाख रुपए का जुर्माना

Powercom slapped Rs 1.31 lakh fine in 11 cases share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:

बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में पावर निगम की कैंट डिवीजन ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 केसों में 1.31 लाख रुपए जुर्माना ठोका है। सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर परविन्द्र सिंह के दिशा निर्देशों पर चलाई गई इस मुहिम की अगुवाई कैंट डिवीजन के एक्सीयन रविन्द्र सिंह ने करते हुए रामा मंडी पुल के नीचे दबिश दी। यहां पर बिजली चोरी के 3 केस पकड़े गए जबकि अन्य 8 ऐसे केस पकड़े गए जिनमें ओवरलोड, घरेलू का कमर्शियल प्रयोग इत्यादि करना शामिल है।
एक्सीयन रविन्द्र सिंह की अगुवाई में जंडूसिंघा के एस.डी.ओ. अमरप्रीत सिंह, कैंट-2 से पवन कुमार संबंधित सब-डिवीजनों के जे.ई. व जे.ई-1 के अलावा मीटर इंस्पैक्टर हरबंस सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि अवैध खोखों इत्यादि में बिजली चोरी की बड़े स्तर पर शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि सुपरिटैंडैंट इंजीनियर परविन्द्र सिंह की अगुवाई में आने वाले दिनों में भी बिजली चोरी के खिलाफ बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है।

Powercom slapped Rs 1.31 lakh fine in 11 cases

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post