A Free COVID-19 Vaccination camp at Innocent Hearts by Bowry Memorial Educational and Medical Trust
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे दिशा-एक अभियान के अंतर्गत बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने सिविल अस्पताल के सहयोग से ग्रीन मॉडल टाऊन में फ्री वैक्सीनेशन शिविर लगाया। यह शिविर 18 वर्ष की आयु से लेकर सभी आयु वर्ग के लिए ओपन था। इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी एवं मैडीकल सैक्रेटरी डा. चन्द्र बौरी ने बताया कि बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट सदैव ही समाज के लोगों की सहायता के लिए प्रयत्नशील है। इसी के चलते फ्री वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया गया।