` मीत हेयर द्वारा खिलाडिय़ों की मैस का औचक निरीक्षण

मीत हेयर द्वारा खिलाडिय़ों की मैस का औचक निरीक्षण

MEET HAYER CONDUCTS SURPRISE CHECKING OF PIS PLAYERS' MESS share via Whatsapp

MEET HAYER CONDUCTS SURPRISE CHECKING OF PIS PLAYERS' MESS


खेल मंत्री ने घटिया दर्जे के खाने का लिया गंभीर नोटिस


खिलाडिय़ों की सेहत और डाइट के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा: मीत हेयर


खेल विभाग द्वारा ठेकेदार को ताडऩा पत्र जारी, मानक खाना परोसने के दिए निर्देश


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़/एस.ए.एस. नगर:  पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मोहाली के फेज़-9 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस (पी.आई.एस.) के विंग में मैस का औचक निरीक्षण करते हुए खिलाडिय़ों को परोसे जा रहे घटिया दर्जे के खाने का गंभीर नोटिस लिया है।  

खेल मंत्री ने ख़ुद खाना भी खाया और मैस में खाना तैयार करने के लिए रखी गई सामग्री का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मैस का खाना बिल्कुल भी तसल्लीबख्श नहीं है। उन्होंने खाने के घटिया दर्जे और खिलाडिय़ों के लिए अपेक्षित पौष्टिक ख़ुराक की कमी को लेकर जहाँ मौके पर मौजूद मैस कर्मियों को फटकार लगाई, वहीं ठेकेदार को मौके पर ही फ़ोन करके ऐसा बरताव न सहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार खिलाडिय़ों की सेहत और डाइट के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट किया कि ऐसा दुबारा होने की स्थिति में ठेका रद्द कर दिया जाएगा।  

मीत हेयर के निर्देशों पर पी.आई.एस. द्वारा ठेकेदार को ताडऩा पत्र जारी करके कहा कि मानक दर्जे के खाद्य पदार्थ ही इस्तेमाल किए जाएँ और डाइट के लिए अनिवार्य पौष्टिक भोजन खिलाडिय़ों को परोसा जाना सुनिश्चित बनाया जाए। खेल मंत्री ने राज्य की समूह मैसों के ठेकेदारों को भी हिदायत की कि वह ऐसी चैकिंग मुहिम राज्य भर में जारी रखेंगे और डाइट में पाई जाने वाली कमी और घटिया दर्जे के खाद्य पदार्थों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी को उचित डाइट ही नहीं मिलेगी तो बेहतर परिणाम कैसे आएंगे।  

गौरतलब है कि पी.आई.एस. के इस स्पोर्ट्स विंग में हॉकी, मुक्केबाज़ी, कुश्ती, जूडो, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक के करीब 350 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।  इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक अमित तलवाड़ भी उपस्थित थे।  

MEET HAYER CONDUCTS SURPRISE CHECKING OF PIS PLAYERS' MESS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post