Tiny tots of Innokids - The Pre-Primary School, Nurpur showcased their talent in Vivacious Vibrance.
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोकिड्स के नन्हें मुन्नों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए 'विवेशयस वाइब्रेंस ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय सीजन्स था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए ग्रेट स्कॉलर्स के नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति से हुई। ग्रेड डिस्कवरर 1 के छात्रों ने समर-समर-समर, एंड रेनी सॉन्ग 'बरसो रे मेघा' पर डांस किया। डिस्कवरर्स 2 के छात्रों ने विंटर सॉन्ग 'स्नो स्नो' और स्प्रिंग सॉन्ग 'रितु आ गई रे' पर डांस की प्रस्तुति दी। नन्हें-मुन्ने बच्चों की सभी प्रस्तुतियों की सराहना की गई। मंच को नन्हे-मुन्नों ने संभाला। मुख्य अतिथि राजकुमार राणा (नूरपुर गांव के सरपंच) थे। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इनोकिड्स की कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के मन से रंगमंच का डर दूर होता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।