` पंजाब सरकार द्वारा ‘परिवर्तन’ स्कीम के अधीन मुफ़्त दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

पंजाब सरकार द्वारा ‘परिवर्तन’ स्कीम के अधीन मुफ़्त दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण

PUNJAB GOVT TO IMPART FREE SKILL TRAINING UNDER ‘PARIVARTAN’ SCHEME share via Whatsapp

PUNJAB GOVT TO IMPART FREE SKILL TRAINING UNDER ‘PARIVARTAN’ SCHEME


रोजग़ार सृजन एवं कौशल विकास मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा ‘परिवर्तन’ स्कीम का आग़ाज़  


2100 विद्यार्थियों को चुनिंदा सात पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण  


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की सोच के अंतर्गत नौजवानों को कुशल बनाकर नौकरियों के योग्य बनाने के लिए पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को ज़्यादा माँग वाले चुनिंदा सात पाठ्यक्रमों (जॉब रोल्ज़) के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि इस मंतव्य के लिए प्लॉट नंबर 1 15, सैक्टर-101, अल्फा आई.टी. सिटी, एस.ए.एस. नगर में प्रशिक्षण देने के लिए अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस एक केंद्र स्थापित किया गया है। स्कीम की शुरुआत करने के बाद श्री अमन अरोड़ा ने इस सैंटर का निरीक्षण किया और वहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नौजवानों के साथ बातचीत की।  

उन्होंने ज़ोर देकर कहा नौजवानों के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए इस तरह की योजनाएँ समय की ज़रूरत हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्योगों कुशल मानव संसाधन प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा। डायरैक्टर रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण श्रीमति दीप्ति उप्पल ने बताया कि नौजवानों को सात प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें जनरल ड्यूटी एसिस्टेंट, मेडिकल लैब टैक्नीशियन, हॉस्पिटल फ्रंट डैस्क एग्जिक्यूटिव, रिटेल सेल्ज़ एसोसिएट-कम-कैशियर, अकाउँट एग्जिक्यूटिव, जूनियर सॉफ्टवेयर डिवेल्पर, सर्च इंजन मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव शामिल हैं।  

इस योजना संबंधी अधिक जानकारी देते हुए श्रीमति दीप्ति उप्पल ने बताया कि 10वीं और 12वीं पास (पाठ्यक्रम अनुसार) विद्यार्थी इस योजना के अधीन अपने आप को रजिस्टर और सर्टिफाइड करवा सकते हैं। पी.एस.डी.एम. की सी.एस.आर. स्कीम के अंतर्गत राज्य भर के 2100 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण मुफ़्त दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को उनके पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी.) के अंतर्गत सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कोर्स का पाठ्यक्रम नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) के अनुसार होगा।  

उन्होंने आगे कहा कि विभाग कौशल विकास योजनाएँ बनाने और चलाने के लिए इस मिशन को सरकार के लिए संपर्क का सिंगल प्वाइंट बनाने के लिए लगातार यत्नशील है। जि़क्रयोग्य है कि परिवर्तन स्कीम, जो पंजाब कौशल विकास मिशन और एच.डी.एफ.सी. बैंक लिमिटेड की एक पहल है, को प्रशिक्षण पार्टनर मैसर्ज ओरियन ऐजुकेशनल सोसायटी के द्वारा लागू किया जाएगा।

PUNJAB GOVT TO IMPART FREE SKILL TRAINING UNDER ‘PARIVARTAN’ SCHEME

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post