`
116 क्लर्कों की नियुक्ति से तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज में आयेगी तेज़ी : हरजोत सिंह बैंस

116 क्लर्कों की नियुक्ति से तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज में आयेगी तेज़ी : हरजोत सिंह बैंस

The appointment of 116 clerks will speed up the functioning of the technical education department Harjot Singh Bains share via Whatsapp

The appointment of 116 clerks will speed up the functioning of the technical education department Harjot Singh Bains


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः 116 क्लर्कों की नियुक्ति से तकनीकी शिक्षा विभाग के कामकाज में तेज़ी आयेगी। उक्त प्रगटावा आज यहां पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा इन नव-नियुक्त क्लर्कों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जायेगा। स. बैंस ने कहा कि विभाग में क्लर्कों की बड़े स्तर पर कमी थी, जो कि इस भर्ती से दूर हो जायेगी।

 

स. बैंस ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग पंजाब का एक अहम विभाग है, जोकि नौजवानों को सरकारी नौकरियों के काबिल बनाने के साथ-साथ स्वै-रोज़गार के काबिल भी बनाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस विभाग को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वाली पंजाब सरकार अपने पहले एक साल के कार्यकाल के दौरान ही 28 हज़ार से अधिक स्थायी सरकारी नौकरियां पंजाब के नौजवानों को दे चुकी है।

The appointment of 116 clerks will speed up the functioning of the technical education department Harjot Singh Bains

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post