`
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर पछता रहे हैं पंजाबी :सुशील शर्मा

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर पछता रहे हैं पंजाबी :सुशील शर्मा

Punjabis are repenting after forming Aam Aadmi Party government in Punjab Sushil Sharma share via Whatsapp

Punjabis are repenting after forming Aam Aadmi Party government in Punjab: Sushil Sharma


महिलाओं से भी धोखा किया आप सरकार ने : भूपिंदर कुमार


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सलेमपुर मुसलमाना में भाजपा के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि लोगों ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी थी, मगर सरकार बनने के बाद एक साल में ही लोगों को पता चल गया है कि यह सरकार केवल झूठे वादे करके सत्ता में आई है। पंजाबी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर अब पछताने लगे हैं। सरकार ने जो वादे किए थे, आप सरकार से पूरे नहीं हो रहे। पंजाबी अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ना तो पंजाब में नशा समाप्त हुआ, ना हीं युवाओं को रोजगार मिल रहा है, उल्टा राज्य में गैंगवार और अराजकता फैल गई है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

सुशील शर्मा ने लोगों से अपील की कि पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को भारी मतों से जिताएं, ताकि पंजाब में सुशासन स्थापित हो और पंजाब तरक्की कर सके। 

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भूपिंदर कुमार ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादा किया था कि महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा, मगर महिलाओं के साथ भी धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बने हुए 13 महीने हो चुके हैं, 18 साल से ज्यादा उम्र की प्रत्येक महिला के 13 हज़ार रुपए सरकार के पास पड़े हैं। सरकार को सबसे पहले 13 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डालने चाहिए और फिर हर महीने एक हज़ार रुपए देने चाहिए। 

इस मौके पर भाजपा महामंत्री पंजाब मोना जायसवाल युवा मोर्चा महामंत्री निहारिका, हरियाणा प्रदेश से महामंत्री संजीव, मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा, रितेश लाल, मनोज मिश्रा जसपाल, लेखपाल  निषाद, पंडित अशोक, मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा, मंडल उपाध्यक्ष रितेश मनु, हितेश स्याल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सूर्य मिश्रा, सलेमपुर मुसलमाना से देशराज राजा, बाल कृष्ण, संदीप विरदी, सुरजीत, अशोक विहार से राजिंदर कौर, बलविंदर कौर, इंद्रजीत कौर, स्वर्ण पार्क से अध्यक्ष मनजीत सिंह, हरजीत पाल, दलजीत पाल, किरण बाला, निशा राजविंदर कौर, सुनीता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Punjabis are repenting after forming Aam Aadmi Party government in Punjab Sushil Sharma

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post