`
स्मार्ट सिटी के घोटाले के दोषियों को बेनकाब करके रहेंगे : इंदर इकबाल सिंह अटवाल

स्मार्ट सिटी के घोटाले के दोषियों को बेनकाब करके रहेंगे : इंदर इकबाल सिंह अटवाल

Will continue to expose the culprits of Smart City scam : Inder Iqbal Singh Atwal share via Whatsapp

Will continue to expose the culprits of Smart City scam : Inder Iqbal Singh Atwal

 

कांग्रेस व आप ने जालंधर के विकास नहीं किया विनाश : केडी भंडारी


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: लोकसभा हलका जालंधर से भाजपा के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जालंधर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करीब 900 करोड रुपए जारी किए मगर उस फंड को जिस तरह से खुर्द खुर्द कर दिया गया उसके एक एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इंदर इकबाल सिंह अटवाल भाजपा के मंडल नंबर 3 के इलाके विकासपुरी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस जगजाहिर है। ऐसे में स्मार्ट सिटी का 900 करोड रुपए स्मार्ट सिटी पर ही लगे इसके लिए लोगों को भाजपा का सांसद बनाना होगा।

 इस अवसर पर पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार में और वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने शहरों का और पंजाब का विकास करने की अपेक्षा विनाश भी किया है। विकास की केवल बातें ही की गई । आज हर शहर, हर विधानसभा क्षेत्र का बुरा हाल है। इसलिए लोगों की उम्मीद अब भाजपा से ही है । केडी भंडारी ने कहा कि देश में जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां पर विकास हो रहा है और गैर भाजपा शासित राज्य लगातार पिछड़ रहे हैं । इसलिए अब वक्त आ गया है कि भाजपा की सरकार बनाई जाए ताकि पंजाब का विकास हो सके । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया।

 

Will continue to expose the culprits of Smart City scam : Inder Iqbal Singh Atwal

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post