`
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Talent Hunt Competition at Innocent Hearts School share via Whatsapp

Talent Hunt Competition at Innocent Hearts School


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के  पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों तथा अन्य कक्षाओं के न्यू कमर्स  ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपने भीतर निहित प्रतिभा को उजागर किया। 

यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों जैसे नृत्य, संगीत, कविता वाचन, मेंटल जिम व पेंटिंग आदि में करवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं की जजमेंट श्रीमती किरण, एचओडी डांस व श्री पीयूष (ग्रीन मॉडल टाऊन, एचओडी डांस),लोहारां में श्रीमती ऋचा, श्रीमती रजनी, श्रीमती अंजना व श्रीमती उर्वशी, नूरपुर में श्री सरबजीत व श्रीमती लक्ष्मी द्वारा की गई। ये गतिविधियाँ विद्यार्थी परिषद की टीमों द्वारा आयोजित की गईं।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हैं:

ग्रीन मॉडल टाउन

श्रवण कक्कड़, दिशा, कृष्णा, सक्षम और दक्ष, दिवांशी और विशेष पुरस्कार ओणमप्रीत (गतका)

 

लोहारां से

ऋषभ, मान्यता शर्मा, अंशु इश्मिति और यशिका शर्मा 

 

कपूरथला रोड़ से 

दिव्यांशु व कशिश तथा ओंकार ढींगरा व समर्थदीप भल्ला सीजेआर

नित्या शर्मा व सिमरन

 

 नूरपुर से

 पारवी देवगन व लक्षिता शर्मा ।

 संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी।

Talent Hunt Competition at Innocent Hearts School

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post