` मोदी सरकार पंजाब और पंजाबियत की सबसे बड़ी पैरोकार : अनुराग ठाकुर

मोदी सरकार पंजाब और पंजाबियत की सबसे बड़ी पैरोकार : अनुराग ठाकुर

Modi government biggest advocate of Punjab and 'Punjabiyat Anurag Thakur share via Whatsapp

Modi government biggest advocate of Punjab and 'Punjabiyat Anurag Thakur


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर सहित पंजाब के लिए वो किया है, जो पहले कभी किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। सही मायने में मोदी सरकार ही पंजाब और पंजाबियत की सबसे बड़ी पैरोकार है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से लगभग 60-65 वर्षों तक, पंजाब में कांग्रेस या गैर-बीजेपी दल का शासन रहा है, लेकिन किसी ने भी पंजाब के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में ही पंजाब के सभी लंबित मुद्दों पर काम शुरू हुए।

उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग आजादी के बाद से ही लंबित पड़ी थी। ना तो कांग्रेस और ना ही अकाली दल सरकार ने इसे प्राथमिकता दी। लेकिन मोदी सरकार ने एक दृढ़ निर्णय लिया और कॉरिडोर बनवाया। ठाकुर ने कहा कि पंजाबी संस्कृति और लोकाचार के प्रति प्रधानमंत्री  की श्रद्धा इस बात से स्पष्ट होती है कि वह हर धार्मिक त्यौहार पर सिख गुरुओं को सम्मान देने से कभी नहीं चूकते हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हेमकुंठ साहिब तक रोप वे पहुंचाने की बात हो या चार धाम यात्रा को सुलभ बनाने का काम, यह सभी हमारी हीं सरकार में हुए। मोदी जी ने ही गुरु नानक देव महाराज जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया और साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। अफगानिस्तान में जब हमारे सिख भाईयों पर हमले हो रहे थे, तब मोदी जी ने तुरंत कार्रवाई कर साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और सिख परिवारों को स्पेशल फ्लाईट के माध्यम से भारत लाया।

विकास के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हीं पंजाब में तमाम विकास कार्य हुए हैं। केंद्रीय सड़क निधि और केंद्रीय पीएमजीएसवाई योजनाओं के तहत चारों ओर सड़कों का जाल बिछा है। दिल्ली से अमृतसर तक एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर बन रहा है जो कई पवित्र स्थानों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने पंजाब में बढ़ती अराजकता, साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा पंजाब में विकास, भाईचारा, राष्ट्रवाद, नशा उन्मूलन और आपसी सद्भाव के मूल्यों को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Modi government biggest advocate of Punjab and 'Punjabiyat Anurag Thakur

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post