`
पहले संगरूर और अब जालंधर की जनता आम आदमी पार्टी को हार का सबक सिखाने के लिए तैयार : अनुराग ठाकुर

पहले संगरूर और अब जालंधर की जनता आम आदमी पार्टी को हार का सबक सिखाने के लिए तैयार : अनुराग ठाकुर

First the people of Sangrur and now Jalandhar are ready to teach Aam Aadmi Party a lesson of defeat Anurag Thakur share via Whatsapp

First the people of Sangrur and now Jalandhar are ready to teach Aam Aadmi Party a lesson of defeat: Anurag Thakur


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: भाजपा व शिअद यूनाईटिड के संयुक्त उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर की अध्यक्षता में हिमाचल सभा की ओर से जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर एक विशाल जलसे का आयोजन स्थानीय रिजॉर्ट में किया गया, जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित केंद्रीय खेल, युवा व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर जनता में अनुराग ठाकुर के साथ सेल्फी लेने की ललक साफ़ दिखाई दी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिंदर कंवर, तीक्ष्ण सूद, मनोरंजन कालिया, डाक्टर विनीत शर्मा आदि भी उनके साथ उपस्थित थे।

  अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार का ना सिर्फ पंजाब में बल्कि अन्य राज्यों में भी बुरा हाल है, जिसके चलते किसी भी राज्य में जनता इनके झूठ पर विश्वास नहीं कर रही। इससे यह बात तो स्पष्ट है कि जनता इनके झूठ की सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है। पंजाब की जनता ने भी विधानसभा चुनाव में इन्हें अपना प्रचंड बहुमत दे कर पंजाब की सत्ता इन्हें सौंपने के 3 महीनों में ही आम आदमी पार्टी का असली चेहरा पहचान कर संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपनी सीट से आप प्रत्याशी को हरा कर इन्हें अपना फैसला सुनाया था और अब जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भी जनता एक बार फिर से इन्हें हार से रु ब रु करवा कर आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार व अराजकता फ़ैलाने वाला चेहरा पंजाब की जनता सहित पूरे देश के समाने बेनकाब करेगी। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब सहित जालन्धर की जनता अब भाजपा शासित विकसित राज्यों की तरह जालंधर लोकसभा व पंजाब का विकास चाहती है और इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को पंजाब की भविष्य की सत्ता सौंपने का मन बना लिया है और इसकी शुरुआत इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को विजयी बना कर लोकसभा में भेज कर करेंगें, जिसका जनसभा में मौजूद लोगों ने हाथ उठा कर जयघोष के नारों के साथ समर्थन किया।

इस अवसर पर डॉ कुलबीर बनियाल, संजीव मिंटू, दविंदर मिंटू, राज कुमार राणा, शाम ठाकुर, तेजपाल, रवि, बाल किशन, सतपाल शर्मा, राम प्रकाश, तारा सिंह, मदन लाल, मंजू जैसवाल, किरण जैसवाल, वीणा डोगरा, ऋतू शर्मा, अनु शर्मा, ऋषभ शर्मा, मोहित आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

First the people of Sangrur and now Jalandhar are ready to teach Aam Aadmi Party a lesson of defeat Anurag Thakur

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post