`
वेस्ट में भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश यादव नीरहुआ की जनसभा बनी विशाल रैली

वेस्ट में भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश यादव नीरहुआ की जनसभा बनी विशाल रैली

BJP MP and Bhojpuri singer Dinesh Yadav Neerhua's public rally became a huge rally in West share via Whatsapp

BJP MP and Bhojpuri singer Dinesh Yadav Neerhua's public rally became a huge rally in West

 

जालंधर में रहता हर प्रवासी भाजपा को वोट डाले और डलवाये : दिनेश नीरहुआ


भाजपा को जिताओ, यूपी की तरह गुंडाराज व माफिया पर बुलडोज़र हम चलवायेंगे : जीवन गुप्ता


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा उपचुनाव के तहत वेस्ट हल्के में सांसद व लोकप्रिय भोजपुरी गायक दिनेश यादव नीरहुआ ने एक जनसभा का आयोजन किया जो देखते ही देखे एक विशाल रैली बन गई। इस विशाल जनसभा के आयोजन को सफल बनाने में सूबेदार यादव, मनोज वर्मा और भोला ख़ुशवाहा ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता, जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, वेस्ट विधानसभा के प्रभारी महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, मंडल प्रधान मनीष बल, कुणाल शर्मा, गौरव जोशी आदि उपस्थित थे। 

दिनेश निरहुआ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में जालंधर के आम जनमानस ने भाजपा के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है। उन्होंने वेस्ट हल्के के मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को पूर्ण समर्थन देने की अपील की ताकि इतिहास में पहली बार भाजपा का सांसद केंद्र सरकार का हिस्सा बन सके।

दिनेश निरहुआ ने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे भारतवर्ष में देश के सभी राज्यों का बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और पूरे विश्व मे अपनी विदेश नीति की अनोखी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जालन्धर में पार्टी को शहर और गाँवों में मिल रहे समर्थन की झलक व आपका इतनी बड़ी मात्रा में यहाँ आना,  विरोधियों की हार को तय कर रहा है। उन्होंने जालंधर में रहते हर प्रवासी को भाजपा को वोट डालने की विशेष अपील करते हुए कहा कि आप सभी वेस्ट हल्के में गुंडागर्दी, भय और नशा तस्करी खत्म करने के लिये भाजपा को वोट दे। अब समय आ गया है जब वेस्ट हल्के के समझदार लोग सरकार की घटिया कार्यप्रणाली के खिलाफ भाजपा को पूरा समर्थन देंगे। इस बार लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अटवाल की जीत सुनिश्चित है। 

जीवन गुप्ता ने कहा कि इस बार उपचुनाव में भाजपा को जीताओ और यूपी की तरह गुंडाराज व  माफिया पर बुलडोज़र हम चलवायेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि यह चुनाव जालंधर के लोगों के भविष्य को सुरक्षित और विकास के रास्ते पर लेकर जाने वाला चुनाव है। जालंधर के लोगों ने आप पार्टी की सरकार को पंजाब से बाहर करने का मन बना लिया है, जिसकी शुरुआत जालंधर लोकसभा के उपचुनाव से होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को यह सोचना होगा कि अगर जालंधर में भाजपा का सांसद बना तो शहर में केंद्र सरकार की सुविधाओं की लाईन लग जाएगी। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब की सभी समस्याओं का समाधान करेगी और पंजाब को खुशहाल बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज जालंधर लोकसभा में पड़ते सभी क्षेत्रों के निवासी भी खुले मन से भाजपा का समर्थन करने को तैयार हैं।

BJP MP and Bhojpuri singer Dinesh Yadav Neerhua's public rally became a huge rally in West

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post