Tribute to the martyrs on 'Kargil Vijay Diwas' by the students of Innocent Hearts
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हाट्र्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व नूरपुर) में कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया गया।
बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। कक्षा सातवीं के बच्चों ने देशभक्ति पर स्लोगन राइटिंग द्वारा अपने मन के विचार व्यक्त किए। कक्षा आठवीं के बच्चों ने 'नेशनल इंटीग्रेशन' विषय पर पोस्टर मेकिंग गतिविधि में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को दर्शाते हुए सच्चे हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कक्षा नवम के बच्चों से 'एनेनटमेंट एस फ्रीडम फाइटर' गतिविधि करवाई गई तथा कक्षा दसवीं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएँ सुनाकर सैनिकों की जीवन-गाथा प्रस्तुत की। अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में विद्यार्थियों को 'कारगिल विजय दिवस' की महत्ता समझाई तथा मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर जवानों की शहादत से प्रेरणा लेने की सीख दी।