`
पंजाब पुलिस ने सरहद पार से नशा तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश

पंजाब पुलिस ने सरहद पार से नशा तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश

PUNJAB POLICE BUST CROSS-BORDER DRUG SMUGGLING RACKET ONE HELD WITH 6KG HEROIN, RS 1.5L DRUG MONEY share via Whatsapp

PUNJAB POLICE BUST CROSS-BORDER DRUG SMUGGLING RACKET: ONE HELD WITH 6KG HEROIN, RS 1.5L DRUG MONEY


6 किलो हेरोइन, 1.5 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित एक व्यक्ति काबू


मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध


पाक-आधारित तस्करों द्वारा नदी के रास्ते से भारतीय क्षेत्र में भेजा जा रहा है नशा : डीजीपी गौरव यादव


बाकी मुलजिमों को काबू करने के लिए पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी जारी : ए. आई. जी. एस. एस. ओ. सी. सुखमिन्दर सिंह मान


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़/ अमृतसरः मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने सरहद पार से चलाए जा रहे नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ़्तार करके उसके पास से 6 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

 

यह जानकारी देते हुये डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने गुरूवार को यहाँ बताया कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम की पहचान शिन्दर सिंह निवासी गाँव बुटे की छन्ना महतपुर, जालंधर के तौर पर हुई है। मुलजिम नशा तस्कर है और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा था।

 

डीजीपी ने बताया कि स्टेट स्पैशल आपरेशन सेल (एस. एस. ओ. सी.) अमृतसर को सूचना मिली थी कि मुलजिम शिन्दर सिंह और उसके साथियों ने हाल ही में पाकिस्तान आधारित तस्करों और एजेंसियों की तरफ से फ़िरोज़पुर क्षेत्र के नदी के रास्ते के द्वारा भारतीय क्षेत्र में भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप प्राप्त की थी और वह( शिन्दर और अन्य) उक्त खेप को खरीददार पक्ष (पार्टी) तक पहुँचाने के लिए अमृतसर के आसपास मौजूद हैं।

 

उन्होंने बताया कि तत्काल कार्यवाही करते हुये एस. एस. ओ. सी. अमृतसर की विशेष पुलिस टीम ने एक आपरेशन आरंभ किया और योजनाबद्ध तरीके के साथ इलाके की घेराबन्दी करके दोषी शिन्दर सिंह को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की।

 

प्राथमिक जाँच के बारे और जानकारी साझा करते हुये एआईजी एस. एस. ओ. सी. सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले फ़िरोज़पुर सैक्टर में पाक आधारित तस्करों ने बाढ़ के कारण दरिया के किनारे के के साथ पड़ी दरार को इस्तेमाल करके दरिया के द्वारा नशों की खेप की तस्करी की।

 

उन्होंने कहा कि ड्रग सप्लायरों, डीलरें और उनके खरीददारों के समूचे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के बाकी सदस्यों को गिरफ़्तार करके जांच को तर्कपूर्ण निष्कर्ष तक पहुँचाने के लिए उक्त व्यक्तियों से सम्बन्धित सब अगली- पिछली कड़ियाँ जांचने के यत्न किये जा रहे हैं।

 

इस सम्बन्धी थाना एस. एस. ओ. सी अमृतसर में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के अधीन मुकदमा नंबर 23 तारीख़ 03. 08. 2023 को दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड ले लिया जायेगा।

 

PUNJAB POLICE BUST CROSS-BORDER DRUG SMUGGLING RACKET ONE HELD WITH 6KG HEROIN, RS 1.5L DRUG MONEY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post