`
इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने सहोदया इंटर स्कूल तथा टेॅकमंथन मुकाबलों में जीते पुरस्कार

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने सहोदया इंटर स्कूल तथा टेॅकमंथन मुकाबलों में जीते पुरस्कार

Students of Innocent Hearts won prizes in Sahodaya Inter School and Tech Manthan competitions share via Whatsapp

Students of Innocent Hearts won prizes in Sahodaya Inter School and Tech Manthan competitions

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों ने जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल्स सहोदया कंपलेक्स तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।शिव ज्योति स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कविता वाचन प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा की अवाना ने 'वंडेया प्यार देवे ज़िंदगी श्रृंगार,आओ मनुखता च प्यार वधाइए' शीर्षक पर अपने हृदयगत भावों को कविता के माध्यम से उजागर कर इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। आठवीं कक्षा की शांभवी 'जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल सहोदया कंपलेक्स' द्वारा संत रघबीर सिंह एम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 'सहोदया ई-पोस्टर' प्रतियोगिता में शीर्षक 'साइकैट्रिक डिसऑर्डर एंड प्रीवेंशन' में द्वितीय स्थान पर रही।

बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना में आयोजित 'टेॅकमंथन' प्रतियोगिता में पाँचवी कक्षा के विद्यार्थियों निखिलेश तथा अर्नव मदान ने इवेंट 'स्पेस हॉपर्स' के अंतर्गत थीम 'एस्ट्रोनिक एक्शन' के तहत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए 'स्पेस' पर आधारित एक गेम तैयार की, जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। ‌

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Students of Innocent Hearts won prizes in Sahodaya Inter School and Tech Manthan competitions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post