`
विजीलैंस द्वारा सर्ज़री की तारीख पहले करने के एवज़ में 6000 रुपए रिश्वत लेता सरकारी अस्पताल अटेंडेंट काबू

विजीलैंस द्वारा सर्ज़री की तारीख पहले करने के एवज़ में 6000 रुपए रिश्वत लेता सरकारी अस्पताल अटेंडेंट काबू

VB NABS GOVT HOSPITAL ATTENDANT WHILE ACCEPTING BRIBE OF RS 6000 TO PREPONE SURGERY DATE share via Whatsapp

VB NABS GOVT HOSPITAL ATTENDANT WHILE ACCEPTING BRIBE OF RS 6000 TO PREPONE SURGERY DATE


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज सरकारी अस्पताल मालेरकोटला में तैनात एक अटेंडेंट इमरान को 6000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया गया है। आरोपी को नाजम निवासी मोहल्ला खुशहाल बस्ती मालेरकोटला की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी इमरान, जोकि डाक्टर चमनजोत सिंह के साथ बतौर अटेंडेंट तैनात है, ने उसकी पत्नी के पित्ताशय के आपरेशन की तारीख पहले करने के एवज में 6000 रुपए रिश्वत माँगी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैक लगाया और सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 6000 रुपए रिश्वत लेते हुये उक्त अटेंडेंट को गिरफ़्तार कर लिया।

इस सम्बन्धी इमरान के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना की आर्थिक अपराध शाखा में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 12 तारीख़ 08- 08- 2023 दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।

VB NABS GOVT HOSPITAL ATTENDANT WHILE ACCEPTING BRIBE OF RS 6000 TO PREPONE SURGERY DATE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post