Punjab Government to Organize Punjab Tourism Summit for the First Time in the History of Punjab: Anmol Gagan Mann
Tourism Minister Holds Meeting with Officials Regarding Summit Preparations
The Main Objective is to Promote Tourism and Large Scale Investment in Punjab
पर्यटन मंत्री द्वारा समिट की तैयारियों सम्बन्धी अधिकारियों के साथ मीटिंग
पंजाब में पर्यटन और बड़े स्तर पर निवेश को उत्साहित करना है मुख्य उद्देश्य
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन क्षेत्र को प्रफुल्लित करने और यहाँ की संस्कृति और अमीर विरासत के बारे दुनिया को अवगत कराने के लिए पंजाब के इतिहास में जल्द ही पहली बार पंजाब टूरिज्म समिट करवाया जा रहा है।
पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य मंत्री अनमोल गगन मान ने समिट सम्बन्धी की जाने वाली तैयारियों के बारे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को पंजाब भवन चंडीगढ़ में मीटिंग की। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में पहली बार होने जा रहे पंजाब टूरिज्म समिट में अन्य लोगों के इलावा देश विदेश में बैठे एन. आर. आईज़ पंजाबियों को भी बुलाया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि पंजाब टूरिज्म समिट का मुख्य उद्देश्य पंजाब में पर्यटन और बड़े स्तर पर निवेश को उत्साहित करना है। उन्होंने कहा समिट में राज्य के इतिहास से सम्बन्धित विभिन्न पहलूओं को दर्शाती प्रदर्शनियाँ, सैमीनार और अलग-अलग इवेंट करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के अमूल्य और बेमिसाल इतिहास को जीवित रखने और भावी पीढ़ी को इसकी जानकारी देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग, राखी भंडारी, सीईओ निवेश प्रोतशाहन के. के. यादव, डायरैक्टर पर्यटन और सांस्कृतिक मामले अमृत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-----