`
विजीलैंस द्वारा रिश्वत के आरोप में ए. एस. आई. के खिलाफ केस दर्ज

विजीलैंस द्वारा रिश्वत के आरोप में ए. एस. आई. के खिलाफ केस दर्ज

VB BOOKS ASI IN BRIBERY CASE; ₹10K BRIBE MONEY, NARCOTICS RECOVERED FROM CAR OF ABSCONDING ASI share via Whatsapp

VB BOOKS ASI IN BRIBERY CASE; ₹10K BRIBE MONEY, NARCOTICS RECOVERED FROM CAR OF ABSCONDING ASI


फ़रार ए. एस. आई. की कार में से रिश्वत के 10 हज़ार रुपए और नशीले पदार्थ बरामद


मुलज़िम ने एफ. आई. आर. में से नाम निकालने के एवज में माँगे थे 50,000 रुपए


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब- इंस्पेक्टर ( ए. एस. आई.) के खिलाफ मालेरकोटला जिले के गाँव हिमताना निवासी जगतार सिंह से 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है।

 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगतार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मुलजिम ए. एस. आई. ने आई. पी. सी. की धारा 420, 406, 120-बी, 506 के अंतर्गत थाना सिटी-1 मालेरकोटला में दर्ज एफ. आई. आर नंबर 123 तारीख़ 19- 05- 2022 में से उस ( शिकायतकर्ता) के लड़के पवनप्रीत सिंह का नाम निकलवाने के एवज में रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए माँगे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त ए. एस. आई. पहले ही उससे 10 हज़ार रुपए ले चुका है।

 

शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम ए. एस. आई. को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया परन्तु मुलजिम विजीलैंस की टीम को देख कर शिकायतकर्ता से प्राप्त की 10,000 रुपए रिश्वत सहित अपनी स्विफट कार में मौके से फ़रार हो गया। 

 

विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया तो बालद कैंचियाँ ( भवानीगढ़) के नज़दीक उसकी कार बरामद हुई। कार की चैकिंग के दौरान उसमें से 460 ग्राम भुक्की और 9 ग्राम अफ़ीम के इलावा रिश्वत के 10,000 रुपए बरामद हुए।

 

इस सम्बन्धी प्रवक्ता ने बताया कि ए. एस. आई. मालविन्दर सिंह के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना की आर्थिक अपराध शाखा में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अधीन एफ. आई. आर. नम्बर 11 दर्ज की गई है। पुलिस ने उसके खि़लाफ़ थाना भवानीगढ़ में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धाराओं 15 और 18 के अधीन एफ. आई. आर नंबर 137 तारीख़ 08- 08- 2023 के अंतर्गत एक अलग केस दर्ज किया है।

 

 

VB BOOKS ASI IN BRIBERY CASE; ₹10K BRIBE MONEY, NARCOTICS RECOVERED FROM CAR OF ABSCONDING ASI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post