VB NABS SEWADAR WHILE TAKING BRIBE OF RS 10K FOR PROVIDING FARAD OF LAND
पहले ही 15,000 रुपए ले चुका था मुलजि़म
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज मालेरकोटला जिले के पटवारख़ाना तहसील दफ़्तर, अहमदगढ़ में तैनात सेवादार गगनदीप सिंह को बलविन्दर सिंह निवासी बाज़ीगर बस्ती, धूरी (संगरूर) से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के आधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि बलविन्दर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सेवादार गगनदीप सिंह ने गाँव दसौंदा सिंह वाला में स्थित ज़मीन की फ़र्द मुहैया करवाने के बदले उससे 15,000 रुपए रिश्वत माँगी थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुलजि़म कर्मचारी उसके पास से पहले ही 8 अगस्त, 2023 को 15,000 रुपए रिश्वत ले चुका है एवं अब और रिश्वत माँग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत की पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर मुलजि़म सेवादार को सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त मामले में गगनदीप सिंह के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है और इस सम्बन्धी आगे की कार्यवाही जारी है।