`
इनोसेंट हार्ट्स में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए भाषण प्रतियोगिता

इनोसेंट हार्ट्स में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए भाषण प्रतियोगिता

Elocution Competition at Innocent Hearts for Grades XI and XII share via Whatsapp

Elocution  Competition at Innocent Hearts for Grades XI and XII

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां और नूरपुर में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 'भाषण प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बोलने के लिए अपने आदर्शों का भाषण चुना। वे उन्हीं की तरह तैयार हुए और ज़ोरदार तरीके से अपनी बात रखी। प्रतिभागियों के मूल्यांकन हेतु निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती अंबिका, (एचओडी जीएमटी),  श्रीमती अंजू (एचओडी, लोहारां), श्रीमती उर्वशी व श्रीमती दीपा(नूरपुर रोड) ने निभाई। स्कूल द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का उद्देश्य  छात्रों के आत्मविश्वास  में वृद्धि करना है।


प्रतियोगिता का परिणाम है -

ग्रीन मॉडल टाऊन

 

प्रथम: यज्ञ, तनमदीप

 

द्वितीय: दीया, स्नेह व अदिति


तृतीय : भूमिका व ओजस सांत्वना: आरुषि, हृदयम व इशप्रीत

 

*लोहारां:

प्रथम: आर्यमन.

 

द्वितीय : सरगुन

 

तृतीय: वरदान

 

सांत्वना : शुभि

 

नूरपुर ब्रांच :

 

प्रथम: वोनिशा

 

द्वितीय: तनीषा

 

तृतीय: अमोलदीप

 

सांत्वना: राजबीर कौर

 

सभी ब्रांचों के प्रधानाचार्यो ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी पूरे उत्साह के साथ गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Elocution Competition at Innocent Hearts for Grades XI and XII

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post