Khanauri theft in kisaan andolan, farmers protest news
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: किसान आंदोलन से लौटे किसानों का सामन चोरी होने की खबरें मिल रही हैं। जब किसान आंदोलन उठवाया गया तो किसानों का कीमती सामान वहीं पर रह गया, जिसमें से काफी कुछ चोरी हो गया। इसी मामले में संगरूर SSP सरताज की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को खनौरी बॉर्डर से एक किसान की ट्राली चोरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी। इस दौरान सामने आया कि खनौरी बॉर्डर पर किसान की ट्राली को पुलिस कर्मी अपना आईडी देकर ले गया था। इस मामले की गहनता से जांच की गई और ट्रेस करके वीडियो व आडियो ग्राफी के बाद पता लगा लिया गया। पुलिसकर्मी ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आगे पहुंचा दिया था। फिलहाल ट्राली को वापस ले लिया गया है। SSP सरताज का कहना है कि इस मामले में धारा 49 नंबर एफआईआर दर्ज की गई है।