` PIMS में मनाया गया डॉक्टर्स डे

PIMS में मनाया गया डॉक्टर्स डे

Doctor’s Day Celebrated in PIMS share via Whatsapp

Doctor’s Day Celebrated in PIMS


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में डाक्टर्स डे मनाया गया। डाक्टर्स डे पर पिम्स में पौधे देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि यह दिन डाक्टरों के लिए खास है। उन्होंने बताया कि यह पौधे कुछ खास पौधों में से हैं जो दिन के साथ-साथ रात को भी आक्सीजन छोड़ते हैं। वैसे तो इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जेसी महामारी से जूझ रही है। डाक्टरों की इस महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। 

 

डाक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है। डाक्टर समाज और देश की सेवा में अपनी जी जान से दिन-रात लगे हुए हैं। उनके लिए साल का एक दिन तो समर्पित तो होना ही चाहिए। पिम्स ने भी हर बार की तरह इस बार भी डाक्टरों की होसलाआफजाई के लिए एक कदम बढ़ाया है। डाक्टरों को पौधे देने का मकसद एक तो पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है और दूसरा डाक्टरों को हौसलाआफजाई करना है।

 

पिम्स की डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. कुलबीर कौर ने कहा कि यह शायद हमारे जीवन का सबसे कठिन समय है। डाक्टर जिस प्रकार समाज के प्रति अपना योगदान दे रहे है और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इनके लिए सम्मान हर दिन होना चाहिए। हेल्थकेयर सेक्टर में डाक्टरों का योगदान अतुलनीय है।

Doctor’s Day Celebrated in PIMS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post